महाराष्ट्र में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे पूरी तरह तैयार हैं. इसी कड़ी में उद्धव ठाकरे ने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठकें शुरू कर दी हैं. बुधवार (31 जुलाई) को भी उद्धव ठाकरे ने मुंबई में कार्यकर्ताओ की बैठक बुलाई.शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने मुंबई के सभी विधानसभा चुनावी क्षेत्रों के सदस्यों से मुलाकात की. इस दौरान उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर निशाना साधा. उद्धव ठाकरे ने पीएम मोदी को चैलेंज तक कर दिया और कहा, अगर आप मे इतनी ही गर्मी है तो आ जाओ मुंबई.
उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने पीएम मोदी (PM Narendra Modi) पर निशाना साधते हुए कहा, 'आपकी गर्मी उतराने के लिए तैयार हूं.' देवेंद्र फडणवीस को चेतावनी देते हुए वो बोले, 'अब देखना होगा कि फडणवीस रहेंगे या फिर मैं. अगर हम सत्ता में आए तो धारावी पुर्नविकास का टेंडर हम रद्द कर देंगे.'