Box Office Collection: 'तेजस' (Tejas) फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन सामने आ गया है, कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्म ओपनिंग पर औंधेमुंह गिरी है लियो (Leo) बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है, उसी के आतंक के बीच कंगना की फिल्म आई, इससे उनके फैंस को काफी उम्मीदें थी पर वह उसपर खरी नहीं उतर पाई। फिल्म दर्शकों को पसंद आई है या नहीं इसके सही आंकड़ें शाम होते-होते पता चलेंगे। क्योंकि कहा जा रहा है कि फिल्म पहले दिन ही फ्लॉप हो गई है, ये हम नहीं फिल्म के आंकड़े बता रहे हैं Sacnilk ने तेजस का अर्ली ट्रेड आंकड़ा जारी कर दिया है इससे साफ पता चलता है कि तेजस ने अपना तेज पहले दिन ही खो दिया है।
...तो कंगना की तेजस का पहला दिन रहा फ्लॉप (Tejas Box Office Collection Day 1)
तेजस का शुक्रवार का आंकड़ा Sacnilk ने अपनी अर्ली ट्रेड के रिपोर्ट में पेश किया है Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार तेजस बॉक्स ऑफिस पर खत्म हो गई है, फिल्म अपनी रिलीज के पहले दिन यानी 27 अक्टूबर शुक्रवार को महज 75 लाख का कलेक्शन किया है पर शाम होते-होते के आंकड़ें कम ज्यादा हो सकते हैं।
कंगना रनौत की तेजस का बजट करीब 30 करोड़ रुपए बताया जा रहा है। देशभर में यह फिल्म करीब 1500 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है जो पहले दिन की फिस्ड्डी साबित हो गई है