कहने के लिए इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर कई सारी फिल्में रिलीज हुई हैं, लेकिन परफॉर्मेंस का दम शायद किसी में भी नहीं। इन नई फिल्मों में एक फिल्म सनी देओल के बेटे राजवीर देओल की भी डेब्यू फिल्म 'दोनों' हैं, जिसकी बहुत ही खराब ओपनिंग हुई है। राजश्री प्रॉडक्शन की इसी फिल्म से सूरज बड़जात्या के बेटे अवनीश बड़जात्या ने निर्देशन में डेब्यू किया है। सनी देओल के बेटे राजवीर देओल और पूनम ढिल्लों की बेटी पलोमा ढिल्लों के साथ-साथ अवनीश की इस डेब्यू फिल्म पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर असफल दिख रही है।फिल्म का कलेक्शन तो अभी सामने नहीं आया है, लेकिन खुद को क्रिटिक कहने वाले कमाल आर खान ने ट्वीट कर ये दावा किया है 'दोनों' बुरी तरह पिट रही है. केआरके ने ट्वीट कर लिखा, 'सनी देओल के बेटे की फिल्म दोनों बर्बाद हो गई है. शुक्रवार को सिर्फ 90 टिकट बिके हैं, शनिवार को सिर्फ 42 और रविवार को सिर्फ 43. मुझे यकीन है कि ये टिकट्स भी सिर्फ प्रोड्यूसर्स ने ही खरीदे होंगे'.