सलमान खान, कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी की फिल्म टाइगर 3 को रिलीज होने में महज कुछ दिन बाकी हैं। फिल्म को लेकर प्रशंसकों में जबर्दस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। दिवाली के दिन सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही इस फिल्म की पांच नवंबर से एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म के अब तक 2,27,000 से ज्यादा टिकट बिक चुके हैं और इनमें से करीब 2,18,000 टिकट सिर्फ हिंदी बेल्ट में बिके हैं। बताया जा रहा है कि फिल्म ने अब तक छह करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है।टिकट बुकिंग पोर्टल बुक माई शो के अनुसार टाइगर 3 का सबसे महंगा टिकट 2,100 रुपये का है और यह मुंबई में है। पोर्टल से पता चलता है कि वर्ली के एक मॉल में देर रात के शो टिकट की कीमत सबसे अधिक है। बता दें कि टाइगर 3 के शो 2D, IMAX 2D और 4DX में उपलब्ध हैं। यह एक्शन-एंटरटेनर हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होगी।