अक्षय कुमार की मिशन रानीगंज बॉक्स ऑफिस पर टिकना तो दूर आगे तक नहीं टिक पा रही है। फिल्म को रिलीज हुए दो हफ्ते हो गए हैं, लेकिन बिजनेस के मामले में यह फिसड्डी साबित हो रही है।मुनाफा तो छोड़िए, मिशन रानीगंज अपनी लागत भी नहीं निकाल पा रही है। मिशन रानीगंज पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष कर रही है। 6 अक्टूबर को रिलीज हुई यह फिल्म अब सिनेमाघरों में 14 दिन पूरे करने वाली है। वहीं, कमाई के मामले में मिशन रानीगंज काफी पीछे है।राष्ट्रीय सिनेमा दिवस बन गया सहारा
जब मिशन रानीगंज रिलीज हुई तो कोई बड़ी फिल्म मुकाबले में नहीं थी। फिर भी फिल्म ने सिर्फ 2.80 करोड़ रुपये से अपना खाता खोला।अब मिशन रानीगंज के ताजा कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने सोमवार को करीब 70 लाख का बिजनेस किया। वहीं, मंगलवार को भी कलेक्शन 70 लाख के करीब रहा। शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक बुधवार को भी फिल्म का कलेक्शन काफी कम रहा। सैकनिलक के मुताबिक, मिशन रानीगंज ने 18 अक्टूबर को करीब 75 लाख रुपये का बिजनेस किया. इसके साथ ही फिल्म ने 13 दिनों में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 29.75 करोड़ रुपये का नेट बिजनेस किया है।