Sonia Gandhi Birthday: कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी का आज (9 दिसंबर) को अपना 77वां जन्मदिन मना रही हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोनिया को उनके जन्मदिन पर बधाई दी और उनके लंबे और स्वस्थ जीवन के लिए कामना की. पीएम मोदी के अलावा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, केसी वेणुगोपाल समेत पार्टी के अन्य नेताओं ने भी सोनिया को जन्मदिन की मुबारकबाद दी है. सोनिया गांधी का जन्म 9 दिसंबर, 1946 को इटली में हुआ था प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सोनिया गांधी को जन्मदिन की बधाई दी. उन्होंने लिखा, 'जन्मदिन के मौके पर सोनिया गांधी जी को मेरी शुभकामनाएं. उन्हें लंबे और स्वस्थ जीवन का आशीर्वाद मिले.' प्रधानमंत्री के अलावा, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, केसी वेणुगोपाल, शशि थरूर और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने भी पूर्व कांग्रेस प्रमुख को शुभकामनाएं दीं.