वाशिंगटन: भारत ने फिलीस्तीनी क्षेत्र में इजरायली बस्तियां बनाए जाने के खिलाफ वोट दिया है। संयुख्त राष्ट्र ने फिलीस्तीन के क्षेत्रों पर इजरायल के कब्जे की निंदा करते हुए प्रस्ताव पेश किया था। जिसका भारत ने समर्थन किया है। पूर्वी यरुशलम और सीरियाई गोलान सहित कब्जे वाले फिलिस्तीनी क्षेत्रों में इजरायली बस्तियों की निंदा करने वाले इस प्रस्ताव का भारत समेत 145 देशों ने समर्थन किया। संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव का इजरायल के अलावा सिर्फ छह देशों- कनाडा, हंगरी, मार्शल द्वीप, माइक्रोनेशिया, नाउरू और अमेरिका ने समर्थन किया। इनके अलावा 18 देश मतदान के दौरान गैर हाजिर रहे
जॉर्डन के प्रस्ताव से दूरी बनाने के बाद भारत का रुख स्पष्ट तौर पर इजरायल की ओर माना जा रहा था लेकिन अब भारत ने अपनी रणनीति को बदलते हुए फिलीस्तीन का समर्थन किया है। भारत सररकार के रुख की कई विपक्षी दलों ने भी सराहना की है। टीएमसी के सांसद साकेत गोखले ने कहा कि इजरायल का फिलिस्तीन पर बसने वालों के माध्यम से कब्जा अवैध है। भारत का ये कदम सराहनीय है