मध्य प्रदेश का चुनावी घमासान अपने चरम पर है. वोटिंग के लिए अब कुछ दिन ही बाकी हैं. ऐसे में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ग्वालियर में बीजेपी कैंडिडेट माया सिंह के समर्थन में रैली की.इस दौरान उन्होने आजतक से खास बातचीत में कहा कि इस बार बीजेपी मध्य प्रदेश में 200 से ज्यादा सीटें जीतेगी. उन्होंने कहा कि हमारी जीत रिकॉर्ड तोड़ होगी. उन्होंने कहा कि दिल्ली में बैठकर लोगों को कांटे की टक्कर लगती है, लेकिन ये एकतरफा है. साथ ही कहा कि कांग्रेस और कमलनाथ का मतलब भ्रष्टाचार है.
क्या लाड़ली बहना स्कीम रेवड़ी नहीं है, इस सवाल के जवाब में सीएम शिवराज ने कहा कि ये रेवड़ी नहीं, बल्कि आधी आबादी के साथ पूरा न्याय है. क्या बहनें अपनी छोटी-छोटी जरूरतों को पूरा करने के लिए दूसरों के आगे हाथ फैलाती रहेंगी, क्या महिलाओं का संसाधनों पर अधिकार नहीं है. उन्होंने कहा कि मैंने लाड़ली लक्ष्मी योजना से सफर तय किया था. फिर हम क्या विवाह योजना लेकर आए. ये सभी योजनाएं उनका हक हैं.
मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने केंद्रीय मंत्रियों औऱ सांसदों को भी चुनावी मैदान में उतार दिया है, इसके जवाब में शिवराज सिंह ने कहा कि पार्टी की रणनीति है कि सभी बड़े नेता चुनाव लड़ेंगे. हमारे पास नेताओं की एक पूरी टोली है, इसलिए सभी चुनाव लड़ रहे हैं.
शिवराज ने कहा कि मैं चला गया तो बहुत याद आऊंगा, इसे लेकर उन्होंने कहा कि ये आत्मीयता के रिश्ते हैं. पूरा मध्य प्रदेश मेरा परिवार ह. मैंने सरकार नहीं, परिवार चलाया है. सीएम शिवराज ने कहा कि मेरे लिए भगवान राम कभी भी चुनाव का विषय नहीं रहे. वह हमारी आस्था के केंद्र हैं. ये चुनावी मुद्दा नहीं है. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग भगवान राम के अस्तित्व पर सवाल उठाते थे, वह आज रामनाम की दुशाला ओढ़ने लगे हैं. हनुमान चालीसा का पाठ करने लगे हैं.