राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने आज से 7 गारंटी यात्रा शुरू की है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मोती डूंगरी गणेश मंदिर से पूजा कर गारंटी यात्रा की शुरुआत की. इस दौरान 7 गारंटी युक्त 7 वाहन रवाना हुए. गारंटी यात्रा में शुरुआत में प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा पैदल ही चले. गारंटी यात्रा प्रदेशभर के सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों में जाएगी.