अमेठी. एक तरफ जहां पूरे प्रदेश में मिशन शक्ति अभियान चलाया जा रहा है तो वहीं अमेठी में किशोरी को घर में घुसकर जिंदा जलाकर मारने की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. बेखौफ दबंगों ने घर में घुसकर किशोरी पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर जिंदा जला दिया. घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए. गंभीर रूप से घायल किशोरी को लेकर परिजन सीएचसी पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पिता की तहरीर पर पांच नामजद और तीन अज्ञात के खिलाफ 302 समेत अन्य धाराओं में मुक़दमा दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.