इजरायल-हमास पिछले 19 दिन से जंग लड़ रहे हैं. गाजा से हुए अटैक के बाद इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा था कि हम हमास का खात्मा करके रहेंगे. युद्ध के दौरान इजरायल ने करीब 360000 रिजर्व सैनिक बुला लिए हैं. इसी बीच इजरायली सैनिकों ने पीएम नेतन्याहू पर उनके 32 साल के बेटे यायर को लेकर निशाना साधा है. सैनिकों का कहना है कि इजरायली सरकार ने 360,000 आरक्षित सैनिकों को हमास के खिलाफ लड़ने के लिए बुला लिया है. लिहाजा विदेशों में रहने वाले कई लोग वापस लौट आए हैं, लेकिन खुद पीएम नेतन्याहू का बेटा यायर कहां हैं.
इजरायली सैनिकों ने नाराजगी जाहिर करते हुए सख्त लहजे में पूछा है कि यायर अभी तक अमेरिका में ही क्यों रह रहे हैं. वह उनके साथ जंग क्यों नहीं लड़ रहे. वह हमास के खिलाफ लड़ने के लिए अभी तक इजरायल क्यों नहीं आए. रिपोर्ट्स के मुताबिक यायर इस साल की शुरुआत में फ्लोरिडा चले गए थे. 32 वर्षीय यायर की समंदर के किनारे वाली एक फोटो वायरल हो रही है, इसमें कई लोग दावा कर रहे हैं कि वह मियामी में मौज ले रहे हैं, जबकि उसके देश के लोग हमास के खिलाफ लड़ाई में शामिल होने के लिए घर लौट रहे हैं.