Rajasthan Assembly Elections 2023: वसुंधरा राजे के करीबी पूर्व परिवहन मंत्री रोहिताश शर्मा आज भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद रावण की पार्टी, आजाद समाज पार्टी (आसपा) में शामिल हो गए है. रोहिताश शर्मा अब बानसूर (कोटपूतली-बहरोड़ जिला) से आसपा के प्रत्याशी होंगे.
प्रदेश अध्यक्ष और प्रभारी की मौजूदगी में ली सदस्यता
इस सीट से भाजपा ने देवी सिंह शेखावत को अपना उम्मीदवार बनाया है. भाजपा के उम्मीदवार की घोषणा के बाद से ही यह कयास लगाए जा रहे थे कि रोहिताश नई जगह तलाशेंगे. लेकिन उन्होंने आज पिंक सिटी प्रेस क्लब में प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश प्रभारी मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.