मिशन एजुकेट इंडिया देश भर में गरीब बच्चों की शिक्षा को लेकर पिछले कई सालों से कार्यरत हैं इस मिशन का उद्देश्य गरीब बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक करना है इस मिशन में देश के हर राज्य से लाखों सक्रिय कार्यकर्ता जुड़े हुए हैं इस मिशन के संस्थापक राजस्थान के दौसा जिले के गांव नांगल लोटवाड़ा निवासी आर पायलट है, इस मिशन की देश विदेश में चर्चा है इस मिशन को लेकर यूनिवर्सिटी ऑफ लातिवा के प्रोफेसर जर्गीस स्कीलटर्स ने कहा कि यह मिशन अद्भुत है और आप अद्भुत काम करते हैं!!! यह जानकर बहुत खुशी हुई कि इस धरती पर ऐसे महान लोग भी हैं!