उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में अपनी मांगों को लेकर अनुदेशकों ने अपना क्रमिक अनशन जारी रखा. इस दौरान अनुदेशकों ने शोषण और अत्याचार के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की है. इस दौरान अनुदेशकों ने 2024 लोकसभा चुनाव में सरकार को देख लेने की धमकी भी दे डाली है. अनुदेशकों का आरोप है कि कोर्ट के आदेश के बाद भी सरकार अनुदेशक शिक्षकों को पूरा पैसा नहीं दे रही है.
एक तरफ जहां प्रदेश की योगी सरकार ने अनुदेशकों को 17,900 रुपये मानदेय देने के लिए आदेश दिए थे, तो वहीं अनुदेशकों का आरोप है कि सरकार उन्हें केवल 9000 रुपये देने का काम कर रही है. जिसको लेकर बस्ती जिले में शास्त्री चौक चौराहे स्थित अनुदेशकों ने प्रत्येक रविवार की तरह इस रविवार को भी शोषण और अत्याचार के खिलाफ क्रमिक अनशन जारी रखा. अनुदेशक शिक्षकों का मानना है कि हम महात्मा गांधी जी की सत्याग्रह आंदोलन के तर्ज पर अपनी मांगों को लेकर आंदोलन जारी रखेंगे.