हाईकोर्ट से आए एक फैसले के आधार पर पिछले प्रोमोशन ऑर्डर वापस लेते हुए उच्च शिक्षा विभाग ने 287 फिजिकल एजुकेशन टीचर्स को डीपीई के पदों पर प्रोमोट किया है। इन्हें अब नए पे स्केल में लेवल 10 का वेतन मिलेगा। प्रोमोशन ऑर्डर में एक शर्त लगाई गई है कि इन 287 शिक्षकों के खिलाफ कोई शिकायत, जांच या विजिलेंस केस पेंडिंग न हो। प्रोमोशन के साथ ही इन्हें नए स्कूलों में भी भेजा गया है।
ऑर्डर में निर्धारित समय पर इन्हें ज्वाइन करने को कहा गया है। यदि दूरी 30 किलोमीटर से कम है तो एक दिन के भीतर और 30 किलोमीटर से ज्यादा है तो पांच दिन के भीतर नई जगह ज्वाइन करना होगा। हालांकि कोर्ट केस को देखते हुए यह प्रोमोशन भी सब्जेक्ट टू फाइनल आउटकम ही है। इससे पहले इन पदों के लिए 6 सितंबर 2021 और 16 सितंबर 2021 को उच्च शिक्षा विभाग ने प्रोमोशन ऑर्डर जारी किए थे, जिन्हें अब वापस ले लिया गया है। हिमाचल हाई कोर्ट से राजेंद्र कुमार और अदर्स बनाम शिक्षा सचिव केस में आए फैसले के बाद यह कदम