कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी यूरोप दौरे पर हैं। अपने दौरे के तीसरे दिन राहुल गांधी फ्रांस के पेरिस पहुंचे। इस दौरान उन्होंने साइंसेज पो यूनिवर्सिटी के छात्रों को संबोधित किया। अपने संबोधन के दौरान राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार और आरएसएस पर निशाना साधा। राहुल गांधी ने बीजेपी कि हिंदूवादी सोच पर सवाल उठाए।
बीजेपी हिंदूवादी नहीं: राहुल गांधी
राहुल गांधी ने कहा कि मैंने गीता पढ़ी है, उपनिषद पढ़ें और कई हिंदू किताबें पढ़ी लेकिन जो बीजेपी करती है वह कुछ भी हिंदूवादी नहीं है। राहुल गांधी ने कहा कि मैंने कभी किसी हिंदू किताब में नहीं पढ़ा ना ही किसी हिंदू विद्वान से सुना कि आपको किसी को नुकसान पहुंचाना चाहिए। उन्होंने कहा कि बीजेपी राष्ट्रवादी हिंदू नहीं है और उनका हिंदू धर्म से कोई लेना देना नहीं है। बीजेपी के लोग सत्ता के लिए कुछ भी कर सकते हैं।