बारिश की वजह से अधूरे रहे पिछले मैच में भारतीय शीर्ष क्रम पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ों के सामने बिखर गया था लेकिन इस मुक़ाबले में टॉप बल्लेबाज़ों ने ही नींव रखी, मध्यक्रम ने पारी संवारी और एक विशाल स्कोर खड़ा किया.
रोहित शर्मा, शुभमन गिल ने अर्धशतक जमाए, तो केएल राहुल और विराट कोहली ने नाबाद शतकों की बदौलत पाकिस्तान के गेंदबाज़ों पर भारतीय बल्लेबाज़ पूरी तरह हावी रहे.
जब गेंदबाज़ों की बारी आई तो जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज ने शानदार शुरुआत दी. कुलदीप यादव ने पाँच विकेट लिए तो हार्दिक पंड्या और शार्दुल ठाकुर भी रंग में दिखे.कप्तान ने केएल राहुल की तारीफ़ करते हुए कहा, "केएल के लिए मैं बहुत ख़ुश हूँ. टीम में आख़िरी मिनट में बदलाव करना पड़ा. चोट से वापसी करते हुए यह आसान नहीं होता. टॉस से पाँच मिनट पहले हमें उनसे खेलने के लिए कहना पड़ा. उन परिस्थितियों में प्रदर्शन करना आसान नहीं होता है."
बुमराह की गेंदबाज़ी पर रोहित बोले, "चोट से लौटने के बाद जिस तरह से उन्होंने गेंदबाज़ी की उसे देख कर काफ़ी अच्छा लगा. बुमराह क्या है, उन्होंने दिखा दिया. वे गेंद को दोनों तरफ़ स्विंग कर रहे थे. उन्होंने पिछले महीनों में कड़ी मेहनत की है